राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की 77वीं बैठक सम्पन्न !
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की 77वीं बैठक सम्पन्न !
77th meeting of State Level Bankers Committee, Uttarakhand concluded:-
मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधू की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की 77वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी बैंकों को बैंक मित्र नियुक्त करने हेतु निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए पैदल बहुत लम्बा रास्ता तय करना होता है। सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी मिल सके इसके लिए बिजनेस कारेसपोंडेंस (बैंक मित्र) तैनात किए जाएं। स्थानीय लोगों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।
मुुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए जनजागरूकता फैलायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत फार्म सेक्टर एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाए, साथ ही, एसएलबीसी को ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में ऋण जमा अनुपात 40 से कम है, उन जनपदों की लगातार माॅनिटरिंग कर इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं।
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों को शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि युवा उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को तकनीकी दृष्टि से मदद कराकर ही बैंकर्स से स्वीकृत कराने में सक्रिय एवं महत्त्वपूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत यूएलबी द्वारा ऋण आवेदन पत्र बैंक शाखाओं को प्रेषित करते समय आवेदक को उनका आवेदन किस बैंक को भेजा गया सहित अन्य आवश्यक जानकारियां अवश्य उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, श्रीमती सौजन्या, श्री दिलीप जावलकर, क्षेत्रीय निदेशक आर.बी.आई श्री राजेश कुमार, सहायक महाप्रबन्धक एसएलबीसी श्री एन.एस. रावत, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता सहित समस्त विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
77th meeting of State Level Bankers Committee, Uttarakhand concluded:-
Chief Secretary Dr. ss Under the chairmanship of Sandhu, the 77th meeting of the State Level Bankers Committee, Uttarakhand was held in the Secretariat on Monday. During the meeting, the Chief Secretary directed all the banks to appoint Bank Mitras.
The Chief Secretary said that people in rural areas have to travel a long way on foot to get banking services. Business Correspondence (Bank Mitras) should be deployed so that people living in remote areas can also get the benefits of government schemes and banking facilities. Local people should be trained for this, so that local youth can get employment.
The Chief Secretary said that public awareness should be spread so that maximum people can get the benefits of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana and Atal Pension Yojana. He directed that the farm sector and other priority sectors should also be focused under the annual credit plan, as well as directed the SLBCs to improve the credit deposit ratio. He said that efforts should be made to increase it by continuously monitoring the districts where the loan deposit ratio is less than 40.
The Chief Secretary also directed for speedy disposal of the applications approved under Mukhyamantri Swarozgar Yojana. He directed the concerned heads of departments to give active and important cooperation in getting the proposals submitted by the young entrepreneurs approved from the bankers only after getting technical help. He said that while sending the loan application form to the bank branches by the ULB under PM Svanidhi Yojana, the applicant must be provided with the necessary information including which bank his application was sent.
In the meeting, Additional Chief Secretary Smt. Manisha Panwar, Principal Secretary Shri L. Fanai, Secretary Shri R. Meenakshi Sundaram, Smt. Sowjanya, Shri Dilip Jawalkar, Regional Director RBI Shri Rajesh Kumar, Assistant General Manager SLBC Shri N.S. Rawat, President of Industry Association Shri Pankaj Gupta, Secretaries and Heads of all departments were present.
Information and Public Relations Department
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.