baraf me fase pryatak ko nikal ne ki kavayt!

baraf me fase pryatak ko nikal ne ki kavayt!

चकराता से लगभग 22 किमी आगे लोखंडी में बर्फ देखने  गये पर्यटक पिछले 7 दिनो से फंसे हुए हैं। पर्य़टक एक होटल में रूके हुए हैं लेकिन बर्फ इतनी ज्यादा है
baraf me fase pryatak ko nikal ne ki kavayt!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

की अभी वहां से वापस आना मुमकिन नहीं है, अब पर्यटकों की खाने-पीने की सामग्री भी खत्म हो गई है , पर्यटकों ने एक वीडियो के द्धारा अपने बचाव के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। पर्य़टकों का कहना है की वे पिछले इतने दिनों से फंसे हैं लेकिन अभी तक कोई भी मदद उनकी नहीं हुई है, अब पर्यटकों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है ना ही पानी है और ना ही बिजली।
वहीं  डीजी एल.ओ. अशोक कुमार का कहना है की मामले का पता चलने के बाद हमारा पर्यटकों के सम्पर्क हो गया है और एसडीआरएफ की जेसीबी के द्धारा रोड़ को साफ कराने का काम शुरू करा दिया है, शाम तक पर्य़टकों को बर्फ से निकाल दिया जायेगा।
बाइट- अशोक कुमार, डीजी एल.ओ.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *