शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन!
उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजिनियर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किये जा रहे आंदोलन के क्रम में माननीय शहरी विकास,आवास एवं जनगणना मंत्री श्री मदन कौशिक जी को ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रतिनिधिमंडल ने कौशिक से उनके आवास पर भेंट कर उनसे अपनी 15 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल ने कौशिक को एसोसिएशन की अभी तक के आंदोलन की गतिविधियों से भी अवगत कराया ।
कौशिक जी को अवगत कराया गया कि प्रबंधन की अनदेखी की वजह से ऊर्जा निगमों के अवर अभियंता समूचे उत्तराखण्ड के राजकीय अवर अभियंताओं से प्रतिमाह लगभग 12000/- रुपये कम वेतन प्राप्त कर रहे हैं ।
समूचे प्रदेश की राजकीय सेवाओं में अवर अभियंता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नत्ति कोटा 58.33% है, जबकि सिर्फ ऊर्जा निगमों में यह 48.33% है, जिस कारण ऊर्जा निगमों में तैनात प्रदेश के डिग्रीधारी एवं योग्य अवर अभियंताओं को सहायक अभियंता एवं उच्च पदों पर सही प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है ।
प्रतिनिधिमण्डल में अतुल कांत शर्मा, राकेश नेगी, महावीर पंवार, संदीप शर्मा, बबलू सिंह, पवन रावत, विमल कुलियाल, राजीव खर्कवाल, राहुल , विकास कुमार आदि मौजूद रहे ।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /