मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीज को भर्ती कराने के नाम पर ठगे 75 हज़ार!
ब्रेकिंग-
मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीज को भर्ती कराने के नाम पर ठगे 75 हज़ार!
75 thousand cheated in the name of admitting a patient to a medical university :-
इटावा- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीज को भर्ती कराने के नाम पर ठगे 75 हज़ार।
डॉक्टर ने कोरोना संक्रमित के परिजनों से ठगे 75 हज़ार।
अश्वनी कुमार दुबे नामक मरीज को भर्ती करने के नाम पर की गई ठगी।
बैंक एकाउंट में डाले गए 75 हज़ार रुपये, इसके बाद भी मरीज को नही किया भर्ती।
परिजनो द्वारा मरीज को ग्वालियर ले जाया गया लेकिन मरीज की मौत हो गई।
एस पी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कथित डॉक्टर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी, आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम में मामला दर्ज। जांच के बाद होगी कार्यवाही।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
75 thousand cheated in the name of admitted patient in Etawah-Saifai Medical University.
The doctor cheated 75 thousand of the relatives of Corona infected.
The fraud was done in the name of recruiting a patient named Ashwani Kumar Dubey.
75 thousand rupees inserted in the bank account, even after this the patient was not admitted.
The patient was taken to Gwalior by family members but the patient died.
SP Rural Omvir Singh said that a case was registered against the alleged doctor in the Non-Accidental Murder, Fraud, Disaster Management Epidemic Act. Action will be taken after investigation
Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.