शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद स्मारक का निर्माण-सी.एम!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में जल्द ही एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा। यह अत्याधुनिक शहीद सैनिक स्मारक सभी सुविधाओं से युक्त होगा जिसमें शहीद सैनिकों की सभी जानकारियां डिजिटलाइज होंगी। स्मारक के लिए उपयुक्त स्थान ढूंढा जा रहा है। जल्द ही कमीशन की रिर्पोट के आधार पर पेंशन विसंगतियों को दूर कर दिया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मिल्ट्री व पैरा मिल्ट्री फोर्स के शहीद सैनिकों के आश्रित को शासकीय सेवा में नौकरी देने का निर्णय लिया गया है जिसके सम्बन्ध में शासनादेश जारी हो चुका है। सभी जिलाधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए गए है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जोगीवाला देहरादून में हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित ‘‘बलिदानों की माटी को नमन’’ कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
सैन्य सम्मान के लिए संवेदनशील पहल करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल जी ने शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक सम्मानपूर्वक पहुचाने व राजकीय सम्मान व विधिवत संस्कारों के साथ उनकी अन्तयेष्टि करवाने की व्यवस्था का महत्वपूर्ण दायित्व सरकार द्वारा करवाए जाने की परम्परा का आरम्भ किया । वह शहीद सैनिको को नमन व उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैनिक परिवार, पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /