दीक्षांत समारोह का आयोजन!
यूनिवरसिटि ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जि स्टडीस (यूपीईएस) के 39;16 वे दीक्षांत समारोह’ का आयोजन आज विश्वविद्यालय के बिधौली
परिसर में किया गया । विद्याथियों व उनके अभिभावकों, दीक्षांत समारोह में आयोजित भव्य समारोह में 72 विभिन्न पाठ्यक्रमों से
3609 छात्र को उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड की माननीय राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने समारोह की
अध्यक्षता करते हुए 39;मुख्य अतिथि 39; के रूप में भी अपनी गरिमामयी उपस्थिती से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। मीडिया को कार्यक्रम
का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए श्री अरुण ढंड – वरिष्ठ निदेशक, पब्लिक अफ़्फ़ैर्स यूपीईएस ने सांझा किया की इस दीक्षांत समारोह में 48
पीएचडी, 1372 स्नातकोत्तर और 2189 स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई जबकि 90 मेधावी छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों
के लिए पदकों और ट्रॉफ़ीयों के साथ सम्मानित किया गया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/