पुलिस ने जूडो क्लस्टर में झटके 6 पदक-अशोककुमार !
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में, अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा तृतीय अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर चैम्पियनशिप 2018 में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर से 19 नवम्बर 2018 तक कटक, उड़ीसा में आयोजित हुई, तृतीय अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर चैम्पियनशिप 2018 में उत्तराखण्ड पुलिस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में 06 पदक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में हे0कां0 कृपाल सिंह ने पॉमल हार्स में स्वर्ण पदक, आरक्षी सुनील रमोला ने पैरलबार में रजत पदक, महिला आरक्षी नेहा बिष्ट ने वूशु में रजत, हे0कां0 सुमित कुमार ने रोमनरिंग में कांस्य पदक, आरक्षी प्रशान्त मौनी ने ताइक्वान्डो में कांस्य पदक तथा आरक्षी आशुतोष रावत ने टेबल वाल्ट में कांस्य पदक अर्जित किया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/