मध्य प्रदेश के 7 जिले रहेंगे लॉकडाउन, 45 जिलों में मिलेगी राहत !
इंदौर-भोपाल में 1 जून से नहीं खुलेगा कर्फ्यू
मध्य प्रदेश के 7 जिले रहेंगे लॉकडाउन, 45 जिलों में मिलेगी राहत !
7 districts of Madhya Pradesh will remain under lockdown, 45 districts will get relief :-
1 जून से कर्फ्यू खुलने का इंतजार कर रहे इंदौर के साथ भोपाल के रहवासियों के लिए भी बुरी खबर है कि इऩ दोनों जिलों में 1 जून से कर्फ्यू नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश के 7 जिले लॉकडाउन रहेंगे। शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
इसलिए नहीं खुलेगा कर्फ्यू
इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में लॉकडाउन जारी रहेगा। सीएम का कहना है कि इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।
यह भी कहा सीएम ने
– 1 जून से कर्फ्यू में ढील देंगे, लेकिन अचानक न घर से निकलना है और न ही बड़े आयोजन करना है। इससे स्थिति बिगड़ सकती है।
– वैज्ञानिक तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा। तीसरी लहर की भी बात आ रही है। अगर असावधान रहे तो संक्रमण बढ़ेगा। तीसरी लहर को नहीं आने देना है।
– शादी-विवाह, धार्मिक आयोजन, राजनीतिक रैली जैसे बड़े आयोजन नहीं आयोजित होंगे।
– समाज इसे अपना आंदोलन बनाए। धर्मगुरु अपने अनुयायियों को और राजनीतिक संगठन अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने का संदेश दें।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए इंदौर से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
There is also bad news for residents of Bhopal along with Indore, who are waiting for the curfew to open from June 1, that curfew will not be open from June 1 in both these districts. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan announced this while addressing the people of the state this evening.
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that he is trying with full power to start the process of normalizing life in Madhya Pradesh from June 1, but statistics show that 7 districts of Madhya Pradesh will remain under lockdown. Curfew will be relaxed in the remaining 45 districts.
This is why curfew will not open
Apart from Indore, lockdown will continue in Bhopal, Sagar, Ratlam, Rewa, Anuppur and Sidhi. CM says that the weekly positivity rate of these districts is more than 5 percent. According to WHO’s guide line, curfew can be relaxed only if the weekly average infection rate is less than 5 percent.
CM also said
– We will relax curfew from June 1, but do not have to leave the house suddenly nor do any big events. This can worsen the situation.
– Lockdown will be opened in a scientific manner. The third wave is also being talked about. If inadvertent, the infection will increase. Do not let the third wave come.
– Large events such as weddings, religious events, political rallies will not be held.
– Let society make it their movement. The religious leaders should give a message to their followers and political organizations to be disciplined.
Amit Singh Negi reports from Indore for Idea for News.