विश्व भगवा रक्षक संगठन का लगातार बढ़ता दाएरा!
विश्व भगवा रक्षक संगठन ने प्रदेश महामंत्री पद पर अरुण बुटोला को नियुक्त किया जो रूद्रप्रयाग के रहने वाले है वही संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष एव रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आर्यन आहूजा ने बताया की जिस प्रकार से लगातर संगठन का विस्तार हो रहा है उसे लेकर रास्ट्रीय स्तर पर नियुक्तिया की जाएगी जिस से संगठन ईमानदारी और महनत से समाज के हर एक आइने को जागरूक कर सके रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आर्यन आहूजा ने कहा इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे /
इस के साथ ही कई और जिलो में नियुक्तिया होनी है उस को लेकर संगठन का प्रयाश जारी है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /