उत्तराखंड कांग्रेस का सरकार पर आरोप कहा नहीं देने देंगे आर एस एस को स्कूल!

उत्तराखंड कांग्रेस का सरकार पर आरोप कहा नहीं देने देंगे आर एस एस को स्कूल!

उत्तराखण्ड के सरकारी स्कलों  को आर0एस0एस0 की संस्था विद्या भारती को सौंपने की सरकार की किसी भी कोशिश का कांग्रेस पार्टी सदन व सड़क पर हर जगह विरोध करेगी। यह बात आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने एक  वक्तव्य कही। उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्ड की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की 10 दिसम्बर 2018 को आयोजित बैठक का हवाला देते हुए कहा कि उक्त बैठक में बिन्दु संख्या 17 में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया  है कि दुर्गम क्षेत्र के ऐसे विद्यालय जहां छात्र संख्या शून्य अथवा कम होने के कारण विलीनीकरण के फलस्परूप बन्द हो रहे हैं। उनके भवन आदि को पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के दृष्टिगत विद्या भारती विद्यालयों को भौतिक संसाधन हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अनुदान उपलब्ध कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय।
श्री धस्माना ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मे उपरोक्त दो बिन्दुओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश में शिक्षा का भगवाकरण करने के  लिए राज्य की जनता के खून पसीने की कमाई को आर0एस0एस0 द्वार संचालित शिक्षण संस्थाओं  को देने का कार्य करने के साथ-साथ राज्य की सम्पति को भी आर0एस0एस0 को सौंपने का साजिश कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाशत नहीं करेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *