महिला खिलाडी ने टेनिस कोर्ट में बदली टी शर्ट! 

महिला खिलाडी ने टेनिस कोर्ट में बदली टी शर्ट! 

एलाइज कार्नेट का गर्मी की वजह से युएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान टेनिस कोर्ट पर ही अपनी टी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था/
बहुत तेज गर्मी के कारण दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है ऐसे ही ब्रेक के दौरान कार्नेट ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंची लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन लिया. कार्नेट को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके दोस्त ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया. ऐसी स्थिति में कार्नेट ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी टी शर्ट निकाली और फिर सीधे पहन दिया/
चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कार्नेट को चेतावनी दी. फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6, 6-3 और 6-2 से हार गई थी. कार्नेट ने बाद में कहा कि निश्चत तौर पर जब मैंने तेजी से शर्ट बदली और उन्होंने मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी दी तो मैं हैरान थी मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने उन्हें बताया कि यह बहुत अजीब है यूएसटीए भी कार्नेट से सहमत लगता है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *