मौसम विभाग की चेतावनी अगले 72 घंटे कठिन!
उत्तराखण्ड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरखण्ड में और खासकर कुमाऊ छेत्र में कही कही अगले 72 घंटो में बारिश से भारी बारिश की सम्भावना व्य्क्त की है इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बदल सकुटन वज्रपात की घटना होने की सम्भावनाये बनी हुई जिस से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने की भी पूरी सम्भावना है इस को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा सावधानी अवागमन में नियन्त्र रखना सुनिश्चित किया जाये / इस के साथ प्रशासन ने सभी टीमो को अलर्ट जारी किया है और उत्तराखण्ड के समस्त अधिकारियो को अपने स्थानों पर बने रहने हिदायत दी है और किसी भी स्थिति से निपटन की पूरी तैयारी रखे /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /