अतिक्रमण पर जारी शासन अभियान !
अतिक्रमण पर जारी शासन अभियान !
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। शुक्रवार को इस अभियान के अन्तर्गत 43 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 90 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3047 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5481 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि देहरादून स्थित नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवैध अतिक्रमण एवं अनधिकृत निर्माण को हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में सार्वजनिक मार्गों से अवमुक्त करायी गयी भूमि का प्रयोग मार्ग की चौडाई बढ़ाने, फुटपाथ, नाली, यूटीलिटी डक्ट का निर्माण एवं ऑन रोड़ पार्किंग व वैंडर जोन विकसित किये जाने हेतु किया जाना है। ओमप्रकाश ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त गढ़वाल मण्डल को संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार करने व कार्य हेतु अनुमानित लागत के साथ दिनांक 10 अगस्त, 2018 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद प्रिंस चौक से कोहली अस्पताल तक मार्ग की लम्बाई 3250 मीटर व चौड़ाई 14 मीटर की गई है। इसी प्रकार कोहली अस्पताल से रेसकोर्स चौक तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 18 मी., रेसकोर्स से सीएमआई तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 12-13 मी., सीएमआई से आराघर अग्रवाल बेकरी तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 12-16 मी., अग्रवाल बेकरी से रेवती नर्सिंग होम तक मार्ग की लम्बाई 800 मी. व चौड़ाई 12-16 मी., रेवती नर्सिंग होम से रिस्पना तक मार्ग की लम्बाई 530 मी. व चौड़ाई 18-22 मी. की गई है। ओमप्रकाश ने बताया कि सर्वे चौक से चूना भट्टा सेतु तक मार्ग की लम्बाई 600 मी. व चौड़ाई 10-16 मी., चूना भट्टा सेतु से डील तक मार्ग की लम्बाई 1000 मी. व चौड़ाई 24 मी., आराघर से नैनी बेकरी तक मार्ग की लम्बाई 2520 मी. व चौड़ाई 18-22 मी., नैनी बेकरी से बहल चौक तक मार्ग की लम्बाई 250 मी. व चौड़ाई 18 मी., बहल चौक से दिलाराम चौक तक मार्ग की लम्बाई 250 मी. व चौड़ाई 18-24 मी. व सर्वे चौक से करनपुर मार्ग की लम्बाई 950 मी. व चौड़ाई 8-12 मीटर की गई है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /