उत्तराखण्ड को ताइक्वांडो में कास्य पदक!
मनीष कुमार उप्रेती, बजट अधिकारी उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिनांक 14 जुलाई, 2018 से 23 जुलाई, 2018 तक दक्षिण कोरिया के शहर गुआंझू में आयोजित ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पूमसे (Poomsae) में भाग लिया गया। उप्रेती द्वारा सीनियर वर्ग में कास्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। उत्तराखण्ड वित्त सेवा के अधिकारी श्री उप्रेती द्वारा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किये है। श्री उप्रेती कराटे में ब्लैक बैल्ट सेकेन्ड डैन एवं ताइक्वांडो में फर्स्ट डैन ब्लैक बैल्ट है। उनकी इस सफलता पर वित्त अधिकारी सेवा संघ द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /