595.69 लाख लागत की सालावाला-हाथीबड़कला पेयजल योजना का शिलान्यास करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

595.69 लाख लागत की सालावाला-हाथीबड़कला पेयजल योजना का शिलान्यास करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*

देहरादून 01 मार्च: केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 08 सालावाला में हाथीबड़कला-सालावाला वितरण प्रणाली पेयजल योजना का शिलान्यास मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। 595.69 लाख की लागत से निर्मित होनी वाली 10.8 किलोमीटर लम्बी यह योजना वार्ड के 1581 घरों में पेयजल उपलब्ध कराऐगी और अगले नौ माह में इस योजना का कार्य पूर्ण हो जाऐगा।
विधायक जोशी ने बताया कि सालावाला वार्ड के बृजलोक कालोनी एवं हाथीबड़कला में चार करोड़ की लागत से दो नलकूपों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। साथ ही, 70 लाख की लागत से वार्ड में सड़क एवं सालावाला मंदिर में 10 लाख की लागत से सामुदायिक शेड़ बनाया गया है। उन्होनें बताया कि बृजलोक कालोनी मंदिर में 07.64 लाख की लागत से सामुदायिक शेड़ का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका लोकार्पण 2 अप्रैल को किया जाऐगा। विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में ओवरहेड टैंक का निर्माण भी कराया जाऐगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वार्ड के पार्षद भूपेन्द्र कठैत सभी अपने-अपने स्तर पर विकास के लिए प्रयासरत हैं। कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता चुनाव के बाद अगले पाॅच वर्षो तक क्षेत्र में दिखाई नहीं देते जबकि भाजपा का बूथ कार्यकर्ता भी लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के सम्पर्क में होता है।
विधायक जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के समय वह पुलिस से बचने के लिए एक महीने पन्द्रह दिन सालावाला में ही रहे। उन्होनें बताया कि सालावाला क्षेत्र के कई लोगों ने राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होनें बताया कि एक बार बृजलोक कालोनी में बाढ़ आ गयी थी और मैनें अगले दिन जेसीबी से सड़के खुदवा दी थी, जिस पर मेरे ऊपर मुकदमा भी हुआ था। उन्होनें कहा कि जल्द ही मयूर आटो पुल, सालावाला पुल एवं मंदिर में शेड़ का निर्माण भी कराया जाऐगा। इस दौरान विधायक जोशी ने 50 वर्ष की श्रेणी में फुटवाॅल चैम्पियन प्रदीप शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश घाघट, चुन्नीलाल, आरएस परिहार, बीडी शर्मा, संगीता कठैत, मंजीत रावत, अरविन्द डंगवाल, बीडी मैठाणी, इन्द्रमोहन शर्मा, मुकेश शर्मा, आरके थपलियाल, डीपी बहुगुणा, रजनी रावत, रमेश, एमएम भण्डारी, संतोख नागपाल, पेयजल निगम के ईई जीपी सिंह, जलसंस्थान के ईई मनीष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *