उत्तराखण्ड की बेटी चढ़ी माउंट अल्ब्रेश !
उत्तराखण्ड की राजधानी में रहने वाली अमीषा चौहान ने माउंट अल्बर्ष फतह किया उन का यह मिशन है की लगातार सभी चोटियों को फतह कर देश का नाम रोशन करे जैसे अभी उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहीम को लेकर आगे बढ़ी और माउंट अल्ब्र्ष को फहत किया अपने आप में उत्तराखण्ड के लिए गौर्व की बात है /
माउंट अल्बर्ष फतह करने के बाद अमीषा चौहान ने मीडिया से बात की उहोने कहा की उन का यह मिशन आगे भी जारी रहेगा अमीषा चौहान ने अपना अभियान भारी बर्फ तूफानी हवाओ के साथ देश का झंडा माउंट अल्बर्ष पर फैराया जिस अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ को पूरा किया जो महिलाओ के लिए गौर्व की बात है / साथ ही उन का कहना ही की वो सथो म्हादीपो को फतह करना चाहती है और आगे यह अभियान जरी रहेगा जो 2019 में एवरेस्ट फहत की तैयारी है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/