गणेश जोशी का विकास स्वराज पर फोकस!
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायत की आम सभा की अध्यक्षता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित किए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 05 मई तक) के तहत आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा ग्राम सभा जेंतनवाला की आम सभा में बतैर मुख्य अतिथि भाग लिया।
भारत सरकार की ओर से आने वाला पैसा पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधा प्रधानों के खाते में आता है। इस तरह से विकास योजनाओं के लिए आने वाले धन की बंदरबांट को रोका गया है। मैं नाम नहीं लुंगा पर कुछ नेताओं ने शीर्ष पद पर रह कर कहा था कि सरकार की ओर से भेजे गए एक रूपए में से सिर्फ 30 पैसा ही जनता तक पहुंचता है। आप नेता थे, आप सर्वोच्च पद पर बैठे थे आपको अगर यह पता था तो आपने इस अंधेरगर्दी को रोकने को क्या व्यवस्था की।
उन्होंने बताया कि ‘‘डाॅ अम्बेडकर जी के जन्म दिवस यानि के अवसर पर 14 अपै्रल को ग्राम स्वराज कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी।
कनेक्सन वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार आगामी 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 02 मई को किसान कल्याण कार्यशाला, तथा 05 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया जाएगा।
राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के बच्चो की शिक्षा अधूरी ना छूटे, इसके लिए राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार बेहद संवेदनशील है। इसलिए ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।
इस अवसर पर संध्या थापा, मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, प्रेम पंवार, ए0वी0डी0ओ0 असवाल, गीता देवी प्रधान, लक्ष्मण रावत, श्याम खत्री, बसनेत, वंदना देवी, जीत सिंह, पुष्पा क्षेत्री, आशु थापा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /