डोमगांव 15 किलो मीटर सडक की सौगात- गणेश जोशी!
डोमगांव 15 किलो मीटर सडक की सौगात- गणेश जोशी!
डोमगांव में ग्रामीणों की समस्याऐं सुनते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
बरसों से सड़क का इंतजार कर रहे जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोमगांव की जनता को सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, यह सड़क प्रकरण कई विभागों की आपत्तियों के कारण पिछले कुछ वर्षो से लम्बित चल रहा था।
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्रामीणों की सड़क जैसी गम्भीर समस्या के समाधान को लेकर उनके बीच पहुॅचे। उन्होनें बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में ग्रामीण सडकें एवं ड्रेनेज विभाग के अर्न्तग 140 ग्रामीण सड़क निर्माण योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद से अब वित्तीय स्वीकृति मिलने की राह आसान हुयी है। विकासखण्ड सहसपुर के अर्न्तगत देहरादून मसूरी मोटर मार्ग के किमी 17 से डोमगांव जानी वाली सड़क के लिए 162.97 लाख की धनराशि जल्द ही जारी की जा रही है।
इस दौरान जिला मंत्री सुन्दर सिंह कोठाल, मंडल महामंत्री दीपक पुण्डीर, गुणानन्द उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/