नहर निर्माण समस्या का स्थायी समाधान– विधायक जोशी !
ग्राम पंचायत विलासपुर काड़ली के मसंदावाला में अधिकारियों की जायजा लेते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
प्रत्येक वर्ष बरसात के समय सेना के प्रशिक्षण मैदान का पानी नाली नहीं होने के कारण ग्रामीणों की तक्लीफ को और बढ़ा देता है। ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सम्मुख कई बार अपनी बात रखने के बाद भी इस समस्या का समाधान पिछले दो वर्षो से नहीं हो पाया है।
प्रकरण की गम्भीरता को जानने के बाद सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सैन्य, प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों संग मौके पर जाकर स्थिति को समझा और ग्रामीणों की पिछले दो वर्षो से निरन्तर चली आ रही समस्या का समाधान ढूढ़ने का प्रयास किया। मसंदावाला गांव को सैन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता कर भूमि स्थानान्तरण के माध्यम से अथवा वन विभाग द्वारा कैम्पा परियोजना के अर्न्तगत पुश्तों एवं तारजालों के निर्माण से पानी घुसने से बचाया जा सकता है।
वन विभाग के अधिकारियों से सुझाव दिया कि नहर निर्माण इस समस्या का अन्त है।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, सेना के 116 बिग्रेड के एक्यू कर्नल बी कटौच, तहसीलदार मुकेश रमोला, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/