एमबीबीएस मोड़ल नहीं गॉंव ने बनाया सरपंच!
यह पहला मौका है जब किसी एमबीबीएस खूबसूरत महिला को मोड़ल नहीं सरपंच बनाया है और अपनी इस काबिलियत से सहनाज बहुत खुश है इस के साथ ही पुरे गौवं का आशीर्वाद मिला है उन का कहना है/सरपंच बन कर बहुत ख़ुश है और उन की प्राथमिकता है महिलाओ बच्चो को पढाई और स्वस्छता का महत्त्व बताएगी जिस से समाज को नाइ दिशा मिल सके
राजस्थान के भरतपुर जिले में गरहाजन गांव की कमां पंचायत में नई सरपंच चुनी गई है. पहली बार इस पंचायत को एमबीबीएस और इतनी युवा सरपंच मिली है. 24 वर्षीय शहनाज खान को सरपंच बनने है /
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /