उत्तराखण्ड की राजधानी में खुला बेनेटोने फैमली स्टोर!
उत्तराखण्ड की राजधानी में खुला बेनेटोने फैमली स्टोर!
भारत में 25 फैशनेबल इटली के लीडिंग ब्रांड यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटोन स्टोर के साथ आज देहरादून में फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन ने राज पुर रोड पर लौन्चिंग की है / इस स्टोर में इटली के जानेमाने ब्रांड और नए फैशननेबल कपडे उपलब्ध है महिलाओ के लिए नए फैशन के साथ आज २५ वर्ष पुरे करने वाले बेनेटोने का यह तीसरा स्टोर भी बन गया है /कार्तिक आर्यन ने इस स्टोर के कपड़ो को अलग बताते हुए कहा की यह अपने आप में फैशन की दुनिया में अपना अलग मुकाम रखता है /जिस के हर कपडे को पहन कर नया अहसास और आनंद प्राप्त होता है /
बाइट -फिल्म एक्टर -कार्तिक आर्यन!
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /