49-सल्ट विधान सभा मतदान की तिथि तय- 49-Date of voting of Sult Legislative Assembly!

49-सल्ट विधान सभा मतदान की तिथि तय- 49-Date of voting of Sult Legislative Assembly!

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रमानुसार दिनांक 17 अप्रैल 2021 (शनिवार) को 49-सल्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन-2021 हेतु मतदान होना नियत है।

 

उत्तराखण्ड शासन श्रम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना संख्या-445(1 ) / VI.1/ 21-331(श्रम)/2002 दिनांक 24 मार्च 2021 द्वारा 49-सल्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन-2021 के लिए मतदान दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2021 को बाणिज्यिक प्रतिष्ठान के अन्तर्गत मनाये जाने वाली सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन न हो तो मतदान के दिवस को बंदी दिवस के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

 

उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या- 262/ xxxi/(15)G/21-10(सा०)/2017 दिनांक 26 मार्च 2021 द्वारा 49-सल्ट, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु मतदान दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

According to the schedule set by the Election Commission of India, on April 17, 2021 (Saturday), the 49-Salt Vidhan Sabha constituency is scheduled to vote for the Deputy Election-2021.

 

Government of Uttarakhand Labor Department Notification No.-445 (1) / VI.1 / 21-331 (Labor) / 2002 dated March 24, 2021, for the 49-Salt Vidhan Sabha constituency sub-election-2021 for polling day date April 17 Approval has been given to celebrate voting day as a captive day if 2021 is not a normal weekly holiday observed under the commercial establishment.

 

Government of Uttarakhand, General Administration Department Notification No. 262 / xxxi / (15) G / 21-10 (S) / 2017 dated 26 March 2021 by 49-sult, All Continuous Process Institutions (Industries) located in Vidhan Sabha Constituency , Voting day has been declared as public holiday on April 17, 2021 for voting of personnel / artisans / laborers working in all government / non-government offices / educational institutions / semi-bodies / commercial establishments.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *