मुख्यमन्त्री के आदेश अधिकारियो को एक वर्ष की उपलब्धि बताये!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले एक वर्ष में सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी उपलब्धियों व नई पहलों की जानकारी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाया आवश्यक है। अधिकारीगण अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किस प्रकार पहुंचा सकते हैं इस पर सुझाव भी दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द वर्धन, सचिव डाॅ.भूपेन्द्र कौर औलख एवं डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /