चारधाम यात्रा मार्ग सुधारीकरण सम्बन्धी अधिकारियो को दिए निर्देश–मुख्य सचिव!
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में शनिवार को चारधाम यात्रा मार्ग के सुधारीकरण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारो से भी प्रगति की जानकारी ली। भू-अधिग्रहण, मुआवजा वितरण, वन भूमि हस्तान्तरण, कार्य शुरू होने की तिथि और कार्य पूर्ण होने की तिथि का टाइम फ्रेम तय किया। कहा कि समय से पहले कार्य पूर्ण करने वाले ठेकेदारो को बोनस के रूप में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा। निर्देश दिए कि हर हाल में रोड कटिंग का कार्य अप्रैल में पूर्ण कर लिया जाये। जिससे कि चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन में कोई बाधा न हो।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर सचिव विनोद सुमन, श्री वी.षणमुगम, जे.पी.जोशी, मुख्य अभियंता सडक परिवहन एवं राज मार्ग ओ.पी.श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /