प्रदेश के एक हजार स्कूल होंगे हाईटैक–सी एम !
मुख्यमंत्री ने बुधवार को रानीपोखरी स्थित दून भवानी इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा राज्य सरकार प्रदेश के एक हजार स्कूलों को आधुनिक तकनीकि से लैस करने पर विचार कर रही है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। आज के तकनीकि और कम्यूनिकेशन के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है।
छात्र-छात्राओं के भविष्य की जिम्मेदारी शिक्षकों पर अधिक होती है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसरों द्वारा के-यान नाम से आॅल इन वन डिवाइस बनाई गई। जिसका प्रयोग स्कूलों में स्कूल के पाठ्यक्रम को पढ़ाने, स्किल डेवलपमेंट एवं अन्य गतिविधियों के लिए स्कूलों में किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, भाजपा के देहरादून जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, एवं दून भवानी इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /