उत्तराखंड में पत्रकार पर हमले की निंदा अशोक कुमार को ज्ञापन!

उत्तराखंड में पत्रकार पर हमले की निंदा अशोक कुमार को ज्ञापन!

उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमलो से जहा पत्रकार जगत में खलबली है वही पुलिस पत्रकारों को बलि का बकरा बनाने में कमी नहीं रखती है यही कारण है की पत्रकारों पर ज्यादा हमले हो रहे है और पुलिस मौन है इस से अपराधियों के होसले बुलंद होते जा रहे है/ एक टी वी चैनल के एक पत्रकार पर २१ तारिक रात को हमला जब हुआ देर रात को शराब की दुकान खुली मिली तो जान न चाहा की आखिर समय के बाद कोई घटना हो सकती है और वहा पर सभी क्रमचारियो ने मिल कर किसी बात को लेकर पत्रकार की पिटाई की है उस से उन का इरादा सायद मारने का था लेकिन किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहा पत्रकार जिस का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है /इस क्रम में पत्रकार संगठन ने ए डी जी लॉयन आर्डर अशोक कुमार को ज्ञापन दे कर इस पर जल्द कार्यवाही निष्पक्ष और जाच बहरी एजेंसी से करने की मांग की/ए डी जी अशोक कुमार ने पत्रकार सगठन को जल्द अराघर शराब की दकन के क्रमचारियो पर कार्यवाही करने का भरोशा दिलाया /
बाइट -ए डी जी लॉयन आर्डर -अशोक कुमार/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *