सोनिया गाँधी के दिए गए भोज में प्रीतम सिंह हुए सामिल!
सोनिया गाँधी के दिए गए भोज में प्रीतम सिंह हुए सामिल!
मतगण ना से पहले दिए गए इस भोज का मकसद केवल गुजरात और हिमाचल की जीत से था लेकिन बाजी बदलने के बाद से काग्रेस के खेमे में जिस प्रकार की निराशा है उस से कांग्रेसियों के चेहरे उतरे हुए है भले ही हार हुई हो लेकिन अध्यक्षों ने पूर्व अध्यक्ष के साथ भोज का आनंद तो ले ही लिया है / अब देखना होगा की कांग्रेस किस के सर गुजरात और हिमाचल का ठीकरा फोड़ती है कोन इस की जिम्मेदारी लेगा असल में तो जिस प्रकार सोनिया गाँधी की बिदाई हुई है कांग्रेस को अभी रुक कर विदाई दी जाती तो अच्छा था लेकिन गुजरात और हिमाचल में चुनाव को जीत की और ले जाने का सुनहरा अवसर पाटी दारो को आरक्षण भी देने सहमती बनी थी उस को कांग्रेस भुना नहीं पाई और हार का मुह देखना पड़ा है /
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिह जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के नेतागणों ने श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा दिये गये रात्रि भोज में शिरकत की।
.देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /