गुजरात में पहले चरण का मतदान 70% प्रतिशत !

गुजरात में पहले चरण का मतदान 70% प्रतिशत !

जिस प्रकार  गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ लेकिन वोटिंग के बीच एक खबर यह भी आई कि जामनगर जिले की जाम जोधपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कल्याणपुर गांव वालो ने मतदान का बहिष्कार किया है जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इलाके में पानी की उपलब्धता न होने के विरोध में वोटिंग का बहिष्कार किया है/लेकिन से के बावजूद बाकि जगहों पर ठंड होते हुए भी पोलिंग बूथ पर वोटरों की लाइन देखने को मिली/

गुजरात में सभी सीटों पर पहली बार ईवीएम और VVPAT मशीन से मतदान हो रहा है पहले चरण में दोपहर 12.30  बजे तक 23 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी पहले चरण में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान मैदान में है जिनमें 920 पुरूष है और 57 महिलाएं हैं पहले चरण में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता है/ 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर है जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 है. इनमें से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त लोगों की संख्या 2  करोड़ 12 लाख 29 हजार 239 है. पहले चरण में सर्वाधिक मतदाता कामरेज सीट पर है और सबसे कम मतदाता सूरत नॉर्थ सीट पर है. पहले चरण के लिए  24, 689 पोलिंग स्टेशनों पर 24,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है/

दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *