उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3665 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 60 की मौत,

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3665 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 60 की मौत.

 

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3665 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 60 की मौत, अब तक 5977 ने दम तोड़ा- अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 47823 एक्टिव केस- अमित मोहन प्रसाद

पिछले 24 घण्टे में 4860 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 3 लाख 56 हज़ार 826 संक्रमितों को ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया- ACS Health

प्रदेश का रिकवरी रेट 86.89% हो गया है- ACS Health

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1 लाख 53 हज़ार 533 सैम्पल टेस्ट किये गए- ACS Health

प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 5 लाख 79 हज़ार 701 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं- ACS Health

एक्टिव केस 47823 में से 22 हज़ार 329 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं- ACS Health

अब तक 2 लाख 22 हज़ार 297 संक्रमित होम आईसोलेशन की सुविधा ले चुके हैं, इनमे से 1 लाख 99 हज़ार 968 का होम आईसोलेशन का पीरियड पूरा हो गया है- ACS Health

प्रदेश में 3694 संक्रमित प्राईवेट हॉस्पिटल में ईलाज करा रहे हैं- ACS Health

*नई गाइडलाईन जारी हुई है, उसका पालन करना है, हॉट स्पॉट घट रहे हैं लेकिन बीमारी को लेकर सब को सावधान रहना है- नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना*

कोविड के बावजूद आर्थिक गतिविधियों को लागू किया जा रहा है, 14 हज़ार करोड़ का बैंकों ने लोन दिया है- अपर मुख्य सचिव, सूचना

अतिवृष्टि से हाल ही में बहराईच, अयोध्या, आज़मगढ़, देवरिया, मऊ, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर जहाँ के कृषक प्रभावित हुए थे, फसलें नष्ट हुईं थी। वहाँ के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित करने के लिए 104 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं- अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल

Idea for news ke liye lucknow se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *