मुख्यमन्त्री ने गैरसैंण में सभी सडको के निर्माण के लिए किया शिलानयाश!  

मुख्यमन्त्री ने गैरसैंण में सभी सडको के निर्माण के लिए किया शिलानयाश!  

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गैरसैंण में पीएमजीएसवाई के तहत देवलधार(दिवागाड़)-कण्डारीखोड मोटर मार्ग लागत 547.09लाख, पाण्डुवाखाल-गोगनामल्ला मो.मार्ग लागत 386.36 लाख, ब्रुर्गीधार मेहलचैरी-बछुवा से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग लागत 251.17 लाख, गैरसैंण-स्यूणी मल्ली मो.मार्ग लागत 377.51, देवलधार-कल्चूना मो.मार्ग लागत 391.68 लाख, सुगरबैंड-सिलपाटा मो.मार्ग लागत 895.41 लाख एवं लोक निर्माण विभाग गौचर की चाॅदपुरगढी मोटर मार्ग लागत 250.64 लाख तथा लोनिवि गैरसैंण की पजियाणा-घण्डियाल मो.मार्ग विस्तार लागत 309.91 लाख, हरगढ मो.मार्ग लागत 102.68 लाख रूपये के साथ ही नगर पंचायत भवन गैरसैण का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने पीएमजीएसवाई की सुगरबैंड-सिलपाटा मो.मार्ग लागत 960.37 लाख, मलगुड-मज्याडी मल्ली मो.मार्ग लागत 253.44 लाख, गीबर-पैव मो.मार्ग लागत 250.89 लाख, लोनिवि गौचर की कांवासेरा-थापली मो.मार्ग लागत 267.35 लाख, लोनिवि गैरसैंण टैडुडा गदेरे में 15 मीटर स्पान मोटर पुल निर्माण लागत 37.10लाख, सलियाणा घाट में 36 मी0 स्पान स्टील गार्डर पैदल लागत 35.00 लाख तथा आरडब्लूडी की रा.उ.मा.वि. आन्द्रपा लागत 53.57लाख, रा.जू.हा. झुमाखेत लागत 79.50लाख एवं कानूनगो चैकी गैरसैंण का निर्माण लागत 31.65 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण भी किया।

चमोली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *