गंगोत्री हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी 35 यात्रियों को लेकर जा रही बस, सात की मौत, 28 घायल!

गंगोत्री हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी 35 यात्रियों को लेकर जा रही बस, सात की मौत, 28 घायल!

बस 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

बस 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या(uk 07 8585) 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर थाना मनेरी पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर में डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 28 घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया।

एक घायल के वाहन में फंसे होने के कारण उसे निकालने में थोड़ा वक्त लागा। कुछ देर बाद उसे भी निकाल लिया गया। हादसे में घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिये नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में तीर्थयात्री व ड्राइवर व हेल्पर सहित कुल 35 लोग सवार थे। सात के शव बरामद किए जा चुके हैं।
हादसे में इनकी गई जान
1. मीना बेन उपाध्याय(51)
2. गणपतराम मेहता,(61)
3. दक्षा मेहता(57)
4. राजेश मैर(40)
5. अनिरूद्ध जोशी(35)
6. गिगा बाई भमर(40)
7. करनजीत भाटी(29)

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एसडीएम भटवाड़ी को जांच अधिकारी बनाया गया है। वहीं, सात बिंदुओं की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री हादसे पर शोक जताया। वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।
कॉपी पेस्ट विथ थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *