हिमाचल- फलक से बेटी के लिए चांद तोड़ लाया पिता, चंद्रमा पर खरीदी 1 हेक्टेयर जमीन, बर्थडे पर की गिफ्ट, जानें कितने पैसे चुकाए?
हिमाचल- फलक से बेटी के लिए चांद तोड़ लाया पिता, चंद्रमा पर खरीदी 1 हेक्टेयर जमीन, बर्थडे पर की गिफ्ट, जानें कितने पैसे चुकाए?
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के वकील अमित शर्मा की बेटी तनिशा शर्मा चंडीगढ़ में पढाई करती है. बेटी का 18वें जन्मदिन पर उन्होंने हटकर गिफ्ट देने की सोची और चांद पर जमीन खरीद ली. बेटी आजकल कक्षाएं लगे होने के चलते जन्मदिन पर भी घर नहीं
हमीरपुर. तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा….हाल ही में आई बॉलीवुड मूवी का यह गाना काफी सुपरहिट हुआ था. हालांकि, हिमाचल प्रदेश के एक वकील अपनी बेटी के लिए चांद तो नहीं ला पाए, लेकिन उन्होंने बेटी के लिए चांद का टुकड़ा जरूर खरीदा है. वकील अमित शर्मा ने बेटी के जन्म दिन पर उसे यह जमीन का टुकड़ा तोहफे में दिया है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के वकील ने अपनी चांद सी बिटिया को चांद पर टुकडा खरीद कर दिया है. बड़ी बेटी तनिशा शर्मा को 18वें जन्म दिवस पर चांद पर एक हेक्टेयर जमीन गिफ्ट दी है.
एडवोकेट अमित को बेटी के जन्मदिन पर अलग सा गिफ्ट देने की सूझी तो उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी औऱ बेटी को गिफ्ट दी. चांद पर जमीन खरीद कर अमित खुशी महसूस कर रहे है.
अमित कुमार ने बताया कि बडी बेटी तनिशा शर्मा के नाम पर अमेरिका के लांस एंजलिस की लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से चांद पर एक हेक्टेयर जमीन खरीदी है. उन्होंने बताया कि यूएसए की कंपनी से जमीन खरीदी है और एक हेक्टेयर जमीन के लिए तीन सौ डालर खर्च करने पड़े है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट।