विराट का रोमांटिक अंदाज सुर्खियों बना !
विराट का रोमांटिक अंदाज सुर्खियों बना !
विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए एक वीडियो एड में दोनों को साथ देखा गया जा रहा है इस कमर्शियल वीडियो है और एड में इनकी केमिस्ट्री कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है/
अनुष्का विराट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है इस वीडियो में दोनों शादी के दौरान एक-दूसरे को वचन दे रहे है/
विराट ने कहा मैं वचन देता हूं कि महीने के मैं 15 दिन खाना मैं बनाउंगा फिर उस का जवाब देते हुए अनुष्का विराट से कहती हैं मैं भी वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी इसके बाद अनुष्का कहती हैं वचन देती हूं /
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट