उत्तराखण्ड के वीरेंदर सिंह रावत का फुटबाल के प्रति समर्पण !

उत्तराखण्ड के वीरेंदर सिंह रावत का फुटबाल के प्रति समर्पण !

भारत ओर विश्‍व में उत्तराखंड का गौरव वीरेन्द्र सिंह रावत उपल्‍पधिया प्राप्त कर रहे हैं उत्तराखंड के ग्रासरूट football प्रमोटर जो 2011 से फूटबाल के छेत्र मै उचित मुकाम हासिल कर रहे हैं
U17 फीफा वर्ल्ड कप 2017
मै वीरेन्द्र सिंह रावत ने जितेन्द्र सिंह बिष्ट को 2011 से 2012 तक कोचिंग देकर world cup के लिए तैयार किया ऑल इंडिया फूटबाल की अकैडमी मै 4 साल ट्रेनिंग लेकर U17 फीफा वर्ल्ड कप 2017 मै मुख्य स्टोपर की भूमिका में खेल कर सबको आकर्षित किया
सभी वर्ल्ड के कोच ने ओर फीफा के अधिकारियों ने बहुत सहराना की ओर वर्ल्ड के कई क्लब से ऑफर आनी शुरू हो गयी
ALL india football federation ने उसके बचपन के कोच वीरेन्द्र सिंह रावत को 5 October से 13 October तक भारतीय टीम के मैच देखने ओर प्रोत्साहित करने के लिए निमंत्रण दिया ओर होटल में रेहना खाना आना जाना बहुत ही बेहतरीन दिया सभी भारतीय टीम के 21 खिलाडियों के परिवार ओर पूर्व कोच को समस्त सुविधा प्रदान की
UTTARAKHAND के कोच
वीरेन्द्र सिंह रावत ने 11, 12 October 2017 को international फूटबाल coaching conference मै बुलाकर समानित किया
जिसमै all india football federation के technical director savior, gen secretary kushal das आदि लोगो ने समानित किया
ओर फीफा के विभिन्न देश के कोचों ने भी मेरे का्‍म की प्रशंसा की
ओर सभी ने कहा कि आपकी देहरादून फूटबाल अकैडमी ओर उत्तराखंड फूटबाल रेफरी एसोसिएशन को हम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे आप जो गरीब खिलाडियों कोच ओर रेफरी को निशुल्क कोचिंग दे रहे वो सहरानीय है
ओर प्रमाण पत्र नेशनल ओर international भी प्रदान किया गया
Dehradun football academy ओर उत्तराखंड फूटबाल रेफरी एसोसिएशन को 6 साल मै 7 national award प्राप्त हो चुके हैं
वीरेंद्र सिंह रावत 

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *