कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का ग्राम प्रधानो को समर्थन !

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का ग्राम प्रधानो को समर्थन !

अपनी विभिन्न न्यायोचित मांगों को लेकर परेड़ ग्राउण्ड में लम्बे समय से अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठे उत्तराखण्ड के ग्राम पंचायत संगठन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में धरना स्थल पर जाकर आन्दोलनरत ग्राम प्रधानों को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने संविधान के 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों को जो शक्ति दी थी वर्तमान सरकार पंचायतों के इन अधिकारों को समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि  उत्तराखण्ड प्रदेश के ग्राम प्रधान अपनी विभिन्न न्यायोचित मांगों जिनमे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा पास पंचायती राज एक्ट लागू किये जाने, 14वें राज्य वित्त में की गई कटौती को वापस करने, ग्राम प्रधानों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को में नगर निकाय क्षेत्रों में शामिल करने से पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों की राय लिये जाने जैसी मांगों को लेकर विगत 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं पर राज्य सरकार हठधर्मिता पूर्ण रवैया अपनाये हुए इन न्यायोचित मांगों की ओर आंख मूद कर बैठी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा0 संजय पालीवाल, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रदेश सचिव संजय डोभाल, भरत शर्मा, सुनित राठौर, नासिर परवेज, विरेन्द्र ठाकुर आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *