उत्तराखण्ड फुटबाल टीम का और अध्याय !

उत्तराखण्ड फुटबाल टीम का और अध्याय !

फुटबाल एकेडमी को प्राप्त हुआ ए.एफ.सी ग्रासरूट सर्टिफिकेट अवार्ड 2017
देहरादून फुटबाल एकेडमी ने 15 मई 2017 को एशियन फुटबाल कानफिडरेशन ग्रासरूट डे 2017 को सफलता
पुर्वक मनाने पर आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा आयोजित करने पर देहरादून फुटबाल एकेडमी को प्रमाण पत्र ए.एफ.सी ग्रासरूट सर्टिफिकेट अवार्ड 2017 आज ंिदंनाक 28 सितम्बर को प्रदान किया गया ।
देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एंव हैड कोच विरेन्द्र ंिसंह रावत एंव सदस्यो ने मिलकर उत्तराखण्ड के स्कूल , एकेडमी के 5000 बालक बालिकाओं लगभग  जिनकी उम्र 6 साल से 19 साल के मध्य थी उनको
विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हमारी एकेडमी ने वर्ष 2012 से ग्रासरूट में काम करने से 550 खिलाडीयों का भविष्य बना चुके है रावत की इन उपिल्बधियों का ही नतीजा है कि फीफा अन्डर 17 वल्र्ड कप 2017 मैं उत्तराखण्ड
से एक मात्र खिलाडी जितेन्द्र सिंह बिष्ट प्रथम ईलेवन भारतीय टीम में उपकप्तान की भुमिका में अपना दायित्व निभायेगा ।
वर्तमान में एकेडमी की बालिकायें अनिता रावत, शिल्पा नेगी एंव भगवती का सलैक्शल भारतीय वुमैन लीग 2017 मेैं हो गया है।
पुर्ण करने पर ए.एफ.सी ग्रासरूट सर्टिफिकेट अवार्ड 2017 प्रदान कर एकेडमी का गौरव बढाया है हम आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन को तह दिल से धन्यवाद प्रदान करते है और आगे भी एकेडमी इसी प्रकार ग्रासरूट पर उचित  कार्य करती रहेगी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *