महामहिम राष्ट्रपति की हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना !

महामहिम राष्ट्रपति की  हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना !

उत्तराखण्ड भ्रमण पर हरिद्वार आये महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरकी पौड़ी पहुंच यहां मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा मां गंगा से आर्शीवाद लिया। इसके बाद राष्ट्रपति कुष्ठ रोगियों एवं उनके बच्चों की देखभाल तथा इलाज के लिए काम कर रहे हरिद्वार चण्डिघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में पहुंचे। अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है/

राष्ट्रपति के उत्तराखण्ड आगमन पर पुलिस, प्रशासन तथा मीडिया द्वारा अत्यधिक वर्षा जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में मुस्तैदी की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य करते हैं वे सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं। राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किये।

उन्होंने कहा कि गंगा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि समाज की जागृति से स्वच्छ और निर्मल होगी उन्होंने उत्तराखण्ड की विशेषताओं पर कहा कि उत्तराखण्ड में गंगोत्री, यमनोत्री, केदार नाथ, बद्रीनाथ,़ऋषिकेश एवं हरिद्वार बड़ी पवित्र व अध्यात्म की तपस्थली है

पहचान बनाने वाला आईआईटी रूड़की, आईएमए देहरादून, ओएनजीसी, के अलावा यहां के व्यक्तियों में गोबिन्द बल्लभ पंत, सुन्दर लाल बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी का उत्तराखण्ड के विकास में विशेष योगदान अविस्मरणीय है।

हरिद्वार / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *