उत्तराखण्ड का एक और खिलाडी बना फुटबाल का कप्तान!
उत्तराखण्ड का एक और खिलाडी बना फुटबाल का कप्तान!
वी.एस.रावत ने खोज की उत्तराखण्ड के एक और लाल की जो बना अन्डर 17 फीफा वल्र्ड कप 2017 में छाया उत्तराखण्ड का लाल जिसको जिम्मेदारी मिली कैप्टेनशिप की दो साल से जितेन्द्र सिंह वी.एस.रावत से मार्ग दर्शन ले रहा है। उत्तराखण्ड किसी प्रतिभा का मोहताज नही पहाडी प्रतिभा भारत के लिये अन्डर 17 फीफा वल्र्ड कप 2017 के लिये एक बार फिर उत्तराखण्ड का मान बढाया वी.एस.रावत ने आज अन्डर 17 फीफा वल्र्ड कप 2017 के कैप्टेन जितेन्द्र सिंह से फोन पर वार्ता की बधाई दी ओर उसके उज्जव भविष्य की कामना की वी.एस.रावत ने जितेन्द्र की जुबानी बताया गये कुछ अंश जितेन्द्र का जन्म अलमोडा के गांव में हुआ था गांव का नाम याद नही जितेन्द्र को खेलने की प्रेरणा अपने भाई सुरज सिंह और मां के सहयोग से मिली आज जो भी अपने भाई मां और उसके बाद 2 साल से मार्ग दर्शन के रूप में वी.एस.रावत जी ने सहयोग प्रदान किया 2013 में आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन में कलकत्ता की तरफ से खेलते हुये एकेडमी में सलेक्शन हुआ और वही से मेने मेहनत करनी शुरू की उसका ही परिणाम में आज भारतीय टीम में हु और मिडफिल्ड की भुमिका में खेल रहा हू मुझे भी उम्मीद नही थी की भारतीय टीम में मेरा सलेक्शन होगा और केैप्टेनशीप मिलेगी मैं अपनी तरफ से 100 प्रतिशत खेल में दुंगा आपको बता दू हम केसे कल्कत्ता आये मेरे दादा जो अलमोडा में रहते थे और पिताजी कल्कत्ता में वाच मैंन की नौकरी करते थे उनकी तबियत खराब हो गयी थी तब हम 10 साल पहले कलकत्ता शिफट हो गये थे पापा कलकत्ता में किसी बिल्डीगं में वाचमैन की नौकरी करते है उनको 12 साल नौकरी करते हुये हो गये है और उनको 3000 महीने की तनख्ह मिलती है और मां मेरी सिलाई का काम करती है वो भी 2,3 हजार कमा लेती है बडा भाई भी मेरा अन्डर 19 कलकत्ता युनाईटेड कल्ब में खेलता है और छोटा भाई अन्डर 13 मै मिनवरा एकेडमी में है और एक बडी बहन भी 12 वी के बाद आफिस
में काम करती है हम कलकत्ता के कल्याणी में किराये के मकान में रहते है आर्थिक स्थिति ठीक नही है जितेन्द्र के परिवार की लेकिन जोश ओर जुनुन पुरा है 10, 12 हजार में परिवार का लालन पालन हो रहा है इसको जुनुन ही कहेगें वी.एस.रावत ने हमेशा हर गरीब और उभरते सितारो को मार्ग दर्शन दिया है लेकिन दुरभाग्य है कोई भी उनको सहयोग देने में आगे नही आया।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
