मुख्यमन्त्री ने गोपेश्वर में किया बड़ी कार्य योजनाओ का शिलान्यास !
मुख्यमन्त्री ने गोपेश्वर में किया बड़ी कार्य योजनाओ का शिलान्यास !
मुख्यमंत्री ने 298.70 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पीपलकोटी-सल्ला मोटर मार्ग से सल्ला-रैतोली मोटर मार्ग, 200.00 लाख रूपये की लागत की कल्प गंगा नदी पर 90 मीटर स्पान पैदल सेतु के निर्माण, 185.60 लाख रूपये की जिलासू-उत्तरौं मोटर मार्ग का पीसी द्वारा डामरीकरण कार्यो सहित कुल 684.30 लाख रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने 176.37 लाख रूपये की लागत से निर्मित बछेर-टेडा खनसाल मोटर मार्ग, 101.93 लाख रूपये की लागत से निर्मित उडामाण्डा-रौता मोटर मार्ग के कि.मी. 24 में 36 मीटर स्पान स्टील गर्डर सेतु, 229.03 लाख रूपये की लागत से निर्मित सेमी-पनाई उत्तरौं मोटर मार्ग के कि.मी. 3 एवं 15 में 36 मीटर स्पान स्टील सेतु सहित कुल 507.33 लाख रूपये की लागत की योजनाओं का लोकापर्ण भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पालिका द्वारा निर्मित गोपेश्वर बस स्टेशन के समीप पार्किंग, रैन बसेरा
आवास विहीन परिवारों को 2021 तक आवास मुहैया कराया जायेगा तथा 2019 तक प्रत्येक विद्युत विहीन परिवारों को नीदरलैंण्ड से आने वाले सोलर ब्रिफकेश के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करायी जायेगी।
क्षेत्र के अन्तर्गत गैरसैंण में रामगंगा पर झील निर्माण, भराडीसैंण में हैलीपैड, पार्किंग निर्माण, राइका बरतोली, थिरपाक व सोनला में अतिरिक्त कक्षाकक्ष व कांस्वा में विद्यालय भवन निर्माण, आदिबद्री कांस्वा मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण की स्वीकृति, भराडीसैंण-गैरसैंण मोटर मार्ग चैडीकरण, सिमतोली पेयजल निर्माण, राइका थिरपाक का नाम परिवर्तित कर केदारनाथ आपदा के दौरान हैलीकाॅफ्टर दुर्घटना में शहीद हुए श्री अजय लाल के नाम करने की भी घोषाण की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने बताया कि भराडीसैंण में विधानसभा भवन के पुनरीक्षण कार्य के लिए 148 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 7 करोड़ की धनराशि इस वर्ष जारी की जायेगी तथा 1 करोड़ धनराशि डारमैट्री और वांउन्डरी वाल के निर्माण हेतु स्वीकृत की गयी है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पुलिस मैदान गोपेश्वर में निर्भीक पुलिस यूनिट का शुभ्भारभ किया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की सराहना करते हुए निर्भीक पुलिस यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर अपनी शुभकामनाएं दी। हीरों मोटर काॅर्प की ओर से निर्भीक पुलिस यूनिट को 25 हीरो बाईक तथा 5 मेडिकल फस्ट रिस्पोंडर बाईक उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भट्ट, मगन लाल शाह, सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिलाधिकारी आशीश जोशी, पुलिस अधीक्षक सुश्री तृप्ति भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
चमोली / देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/