15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता कार्यक्रम – सचिव अरविन्द !

15 सितम्बर  से 02 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता  कार्यक्रम – सचिव अरविन्द !

सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 15 सितम्बर, 2017 से 02 अक्टूबर, 2017 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 सितम्बर, 2017 को कैबिनेट सचिव, भारत सरकार द्वारा वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियो के आयोजन हेतु निर्देश दिये गए हैं। इस क्रम में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं। 

स्वच्छता अभियान समाचार पत्रों एवं टी0वी0 चैनलों के माध्यम से जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा 25 सितम्बर, 2017 को ‘‘सर्वत्र स्वच्छता‘‘ के रूप में मनाते हुए अस्पताल, पार्क, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, तालाब व जल स्रोतों, एवं शौचालयों आदि की स्वच्छता हेतु वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 01 अक्टूबर, 2017 को ‘‘विशिष्ट स्थानों पर स्वच्छता अभियान‘‘ के अंतर्गत विशिष्ट स्थानों का चयन कर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।  दिनांक स्वच्छ भारत दिवस  का आयोजन एवं जनपद एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

सचिव ह्यांकी ने बताया कि इन विशिष्ट दिनों के अतिरिक्त स्कूलों एवं मदरसों द्वारा जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा   जनपद स्तर पर स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत निबन्ध एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2 अक्टूबर, 2017 को जनपद प्रभारी मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

सचिव श्री ह्यांकी ने बताया कि 17 सितम्बर, 2017 को राज्य में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *