नायक महावीर की प्रतिमा को लेकर प्राधिकरण से मिले गणेश जोशी!
नायक महावीर की प्रतिमा को लेकर प्राधिकरण से मिले गणेश जोशी!
एमडीडीए वीसी से वार्ता करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनयशंकर पाण्डेय से मसूरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की।
विधायक गणेश जोशी ने वीसी को अवगत कराया कि 1962 युद्ध के नायक महावीर चक्र बाबा जसवंत सिंह मैदान गढ़ी कैंट में उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने, अमर शहीद रमेश थापा के नाम से गुच्छुपानी में शहीद द्वार, मसूरी में वेन्डर जोन एवं टपकेश्वर में लिफ्ट निर्माण के कार्य को तत्काल कराये जाने हैं। उन्होनें मसूरी शहर के सभी कार्यो को भी अतिशीघ्र करवाये जाने की अपेक्षा एमडीडीए उपाध्यक्ष से की।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने बताया है कि मसूरी क्षेत्र के सभी विकास कार्यो को पाइपलाइन में रखा गया है एवं जल्द ही विकास कार्यो का क्रियान्वयन अतिशीघ्र किया जाऐगा। इस अवसर पर एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता अनिल त्यागी, अधिशासी अभियंता हरिश्चन्द्र सिंह राणा, भाजपा युवा नेता सिकन्दर सिंह एवं दिनेश गैड़ा उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/