उप मुख्यमन्त्री का बयान कहा आटे में नामक हो नमक में आटा नहीं !

उप मुख्यमन्त्री का बयान कहा आटे में नामक हो नमक में आटा नहीं !

रविवार को हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमन्त्री केशव परसाद मोर्य देश में भ्रष्‍टाचार को लेकर विवादित बयान दे बैठे  इसी दौरान उन्‍होंने यह अपने संबोधन के दौरान कह दिया जो लोग भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें हे लेकिन इस के साथ यह भी कह गए कि अगर खाना हॉ तो उतना खाओ जितना आटे में नमक उतना न खाओ की नमक में आटा  लेकिन उस तरह जैसे दाल में नमक खाया जाता है. एक तरफ तो उन्‍होंने  राज्‍य सरकार की ओर से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाने का दावा  किया, वहीं दूसरी ओर ‘दाल में नमक’ की तरह खाने की बात कहकर छोटे स्‍तर पर भ्रष्‍टाचार की  पैरवी कर गए इस बयान को लेकर मौर्य को विपक्षी दलों की आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है/

योगी सरकार में इस प्रकार के बयान जिस के लिया योगी हमेशा कहते रहे हे की न खाऊंगा और न खाने दूंगा अब इससे तो येही लगता ही धीरे धीरे योगी सरकार अपने मंत्रियो को पुरानी सरकार की तर्ज पर चलने से रोक नहीं पा रही हे लेकिन इन बयानों से एक बात तो साफ हे योगी का डर भी सता रहा हे

देखना होगा की विपक्ष अब कितना हमलावर होता हे या सरकार को अपने ढर्रे पर चलता देख मन ही मन खुशिया मानता हे /

अपने संबोधित में मौर्य ने कहा अब कोई  भ्रष्‍टाचार  नहीं कर पायेगा और न कह पायेगा  कि नेता कमाएगा. न कोई ठेकेदार और अधिकारी मिलकर सड़क के नाम से पैसा खायेगा ये सड़क नहीं बनाएंगे, कहां जाएंगे अब ऐसा कोई ठेकेदार /अधिकारी ऐसा नहीं कर पायेगा हमारी सरकार का फैसला है/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए  लखनऊ /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

    

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *