फुटबॉल के लिए छोड़ा नोकरी का मोह कर दिया चमत्कार!
फुटबॉल के लिए छोड़ा नोकरी का मोह कर दिया चमत्कार!
जब देहरादून में फुटबाल का ढलता हुए वक्त था उस वक्त देहरादून को अगर छोड़ भी देतो पुरे उत्तराखण्ड से किसी ने भी फुटबाल खेलने की बात तो दूर इस ओर देखना भी पसंद नहीं किया यह दौर ही कुछ ऐसा था कपिल देव के वर्ल्ड कप जितने के बाद से लगातार क्रिकेट बच्चे बच्चे के जुबान पर था ऐसे में फुटबाल का नाम लेना कोई नहीं चाहता था लेकिन लगन और कुछ करने की चाहत किसी न किसी को उस का दीवाना बना ही देती हे और वह नाम हे वीरेंद्र सिंह रावत का जिस ने न केवल नोकरी छोड़ी बल्कि फुटबाल का नाम वापस दिलाया और कई रास्ट्र एवम अन्तेरास्ट्रीय इवेंट भी जिते देहरादून को उस का रुतबा वापस करने में वीरेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे हे और जिस प्रकार से त्याग से फुटबाल टीम खड़ी की उसे आने वाला वक्त इस बात का गवाह होगा उत्तराखण्ड बलिदान महत्व्कंषाओ का प्रदेश हे/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट