उत्तराखण्ड पुलिस की अपराधियों पर होगी कड़ी कार्यवाही!

उत्तराखण्ड पुलिस की अपराधियों पर होगी कड़ी कार्यवाही!   

6 गैंग राज्य में सक्रिय हे पुलिस उन के जमानतियो के खिलाप भी करने जा रही कड़ी कार्यवाही और जो बैंक फ्रौड और महिलाओ को भेजगा अश्लील मैसज अब उन की भी खैर नहीं और जिन पर हे 5000 हजार का इनाम उन पर भी बढेगी इनाम की राशी साइबर सेल हे मुस्ताद इन का बचकर निकलना होगा मुस्किल/  

अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने आज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ के साथ  एसटीएफ/साईबर पुलिस स्टेशन के अधिकारयों के साथ एक बैठक कर एसटीएफ/साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया। श्री अशोक कुमार ने बताया की बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये/

वर्तमान में राज्य में अपराधियों के 6 गैंग सक्रिय है जिनके कुछ सदस्य जेल में है तथा कुछ सक्रिय सदस्य जमानत पर बाहर है। जमानत पर छूटे सदस्यों को चिन्हित कर उनकी जमानत को रद्द कराने तथा जमानतियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाये। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सक्रिय गैंग के सदस्यों की सम्पत्ति जब्त कराने की कार्यवाही की जाये/

इनामी बदमाशों की सूची को अद्यावधिक कर लम्बे समय से फरार अपराधियों पर इनाम की राशि बढ़वाये जाने की कार्यवाही करने के साथ ही रु0 5000/- से अधिक के इनामी बदमाशों जिनकी संख्या लगभग 40-50 है, की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ को भी निर्देशित किया गया/

आज के परिदृश्य में समाज में ड्रग्स एक बड़ी समस्या बन कर उभरा है अतः ड्रग्स माफियाओं का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये/

साईबर क्राइम के मामलों में जैसे ATM एवंBank Frauds, Social Media पर महिलाओं को परेशान करने आदि में तत्काल एफआरआई दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके/

 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *