पुलिस की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन साइबर क्राइम पर रहेगी खास नजर–महानिदेशक !

पुलिस की पांच दिवसीय कार्यशाला  का आयोजन साइबर क्राइम पर रहेगी खास नजर–महानिदेशक !

आज पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अनिल के0 रतूड़ी, महोदय द्वारा सम्मेलन कक्ष पुलिस लाईन, देहरादून में पांच दिवसीय (प्रथम चरण)  Cyber Crime- Current Scenario, Detection& Investigation Techniques विषयक राज्यस्तरीय वर्कशॉप का उद्धाटन किया गया।

 अनिल रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिक युग में  डिजीटाइजेशन ने जहां एक ओर हमें अनेक डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर हमें अनेक सुविधाये दी  हैं वहीं दूसरी ओर डिजीटल धोखाधड़ी ने पुलिस के काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपने विवेचकों को साइबर क्राइम से सम्बन्धित मामलों की सुनियोजित विवेचना करने, डिजीटल साक्ष्यों को एकत्रित करने तथा दोषियों को गिरफ्तार कर दण्डित कराने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने प्रतिभागियों से इस कार्यशाला से अपनी Knowledge, Skill व Attitude  में गुणात्मक सुधार लाने की अपील की, उन्होने कहा कि साइबर अपराध विशेष रूप से बैकिंग फ्राड का आम जनता में गहरा प्रभाव पड़ता है तथा उनमें असुरक्षा की भावना जागृत होती है।

इससे पूर्व श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने  कहा की Cyber Crime आज अत्यन्त Fast growing  अपराध है, इस कार्यशाला के माध्यम से हमारा प्रयास विवेचकों को इन अपराधों के त्वरित अनावरण करने में सक्षम बनाने का है। इस कार्यशाला में पुलिस के विवेचकों विशेष रूप से 1998 के उपरान्त पुलिस सेवा में आने वालों को सम्मिलित किया गया है

 दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/एस0टी0एफ0 द्वारा अपने सम्बोधन में आयोजित कार्यशाला के लक्ष्य ATM एवं Bank सम्बन्धी Frauds, Social Media Crimes, CDR विशलेषण, IT Act के प्रविधानों की जानकारी तथा Digital साक्ष्य संकलन जैसे विषय सम्मलित किये गये है जिन्हे Case Studies और Group Discussions के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।

श्रीमती रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस0टी0एफ0 द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया गया कि वर्तमान समय में साईबर अपराधों की विवेचना को अधिक प्रासंगिक बनाये जाने व विवेचनाधिकारियों/जांच अधिकारियों को जनता के हित में कार्य करने में आयोजित की जा रही कार्यशाला अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा एस0टी0एफ0/साईबर थाना द्वारा प्रकाशित Cyber Crime: Emerging Trends and Current Scenarioपत्रिका एवं पॉकेट बुक का विमोचन किया गया।

इस मौके पर  कार्यशाला के प्रथम दिवस Skynet Secure Solutions के Sh. Sachin Dedhia  द्वाराCyber Crime & Case Studies Emerging Trends & Current Scenario of Cyber Crime विषय पर तथाSh. Nisheeth Dixit , Cyber Law Consultant  विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई। 

  आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट                   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *