31 गांव के 36 किलोमीटर मार्ग के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई हे–मुख्य सचिव!
31 गांव के 36 किलोमीटर मार्ग के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई हे–मुख्य सचिव!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) की समीक्षा की। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने अवगत कराया कि नगीना-काशीपुर एन0एच0 सड़क निर्माण के लिए भूमि एन0एच0आई0 को हस्तांतरित कर दी गई है। 31 गांव के 36 किलोमीटर मार्ग उत्तराखंड में है। भूमि स्वामियों को 364 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति वितरित कर दिया गया है। शेष 114 करोड़ रुपये 20 सितंबर तक वितरित हो जाएंगे। फारेस्ट क्लीयरेंस मिल गया है। यूटिलिटी शिफ्टिंग की सहमति एनएचएआई को दे दी गयी है। 5 विद्युत वितरण लाइन, 5 ट्रांसमिशन लाइन को ऊपर करना, 2 जल आपूर्ति लाइन की शिफ्टिंग की तैयारी हो गयी है। जब भी एनएचएआइ निर्माण कार्य शुरू करना चाहे, राज्य सरकार फिजिकल possession दे देगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए एसपीवी बन गयी है। सीईओ की तैनाती हो गयी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी का शासनादेश हो गया है। इम्पैक्ट प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव शहरी विकास राधिका झा, सचिव राजस्व हरबंस सिंह चुघ, सीईओ स्मार्ट सिटी दिलीप जावलकर मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!