गन्ना किसानो का भुगतान किया जा चुके कुछ ही शेष हे–मुख्यमन्त्री!
गन्ना किसानो का भुगतान किया जा चुके कुछ ही शेष हे–मुख्यमन्त्री!
समीक्षा बैठक में मुख्यमन्त्री ने कहा गन्ना किसानो का अधिकांश भुगतान किया जा चूका हे २ चीनी मिलो का भुगतान मात्र रु0 1.31 करोड़ लिब्बरहेड़ी चीनी मिल पर एवं रु0 6.47 करोड़ लक्सर चीनी मिल पर बकाया है/
सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों पर वर्तमान में गन्ना मूल्य देय रु0 110.00 करोड़ बकाया है, उपस्थित सभी मिल प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिलों की वित्तीय स्थिति ऋणात्मक है तथा चीनी मिलों द्वारा गत वर्षो के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु लिये गये ऋण की अदायगी भी की जा रही है। निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि इकबालपुर चीनी मिल द्वारा कुल देय गन्ना मूल्य रूपये 192.94 करोड़ के सापेक्ष्य केवल रूपये 113.32 करोड़ का भुगतान ही किया गया है तथा रूपये 79.62 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना शेष है। चीनी मिल लिब्बरहेड़ी एवं लक्सर द्वारा लगभग कुल देय गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है मात्र रु0 1.31 करोड़ लिब्बरहेड़ी चीनी मिल पर एवं रु0 6.47 करोड़ लक्सर चीनी मिल पर बकाया है। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त चीनी मिलों को सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी सहित सभी चीनी मिलों के महाप्रबंधक उपस्थित
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!