रिस्पना और बिन्दाल रिवर होगी हाई टेक–मुख्यमन्त्री!

रिस्पना और बिन्दाल रिवर होगी हाई टेक–मुख्यमन्त्री!

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में रिस्पना और बिन्दाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना में नदी के दोनों किनारों पर बन रही रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने रिटेनिंग वाल की डिजाइन व गुणवत्ता की जांच आईआईटी रूड़की से कराने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने दोनों ही नदियों की स्वच्छता, सीवरेज ट्रीटमेंट योजना और किनारों पर वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया।

बताया गया कि रिस्पना-बिन्दाल नदियों की रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट परियोजना हेतु रू.800 करोड़ का इंजीनियरिंग कार्य होना है। प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में हरिद्वार बाईपास बिन्दाल पुल के दानों तरफ 05-05 किमी तथा रिस्पना नदी पर धोरण पुल के दोनों तरफ 05-05 किमी का स्ट्रेच चयनित किया गया है। प्रथम चरण में स्वीकृत 140 करोड़ रूपये के सापेक्ष शासन द्वारा 90 करोड़ रूपये अंशदान एवं शेष 50 करोड़ रूपये एमडीडीए द्वारा इसी योजना से एकत्र(रेज) कर दिया जाना है। शासन द्वारा अब तक 50 करोड़ रूपये अवमुक्त किया जा चुका है जिसके सापेक्ष 44.4 करोड़ रूपये का कार्य हो चुका है। अभी तक दोनों नदियों पर 3.5 किमी रिटेनिंग वाल बनाई जा चुकी है।

बैठक में शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, मेयर श्री विनोद चमोली, प्रमुख सचिव श्री आनंद वर्द्धन, सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित नेगी, वीसी एमडीडीए श्री विनय शंकर पाण्डे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *