शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस को पदक–अनिल रतूड़ी!

शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस को पदक–अनिल रतूड़ी!

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, ने बताया उत्तराखण्ड से विगत दिनों शूटिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड पुलिस की टीम ने भेंट की। श्री रतूड़ी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये आगामी प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार अच्छे प्रर्दशन करने की शुभकामनायें दी।

उक्त अवसर पर श्री अशोक कुमार,  सचिव पुलिस स्पोर्टस कण्ट्रोल अथॉरिटी एवं श्री नारायण सिंह राणा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य राईफल संघ उपस्थित रहे। श्री अशोक कुमार ने बताया कि शूटिंग टीम को सघन अभ्यास कराने व आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे कामनवेल्थ गेम्स आदि के लिये खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जसपाल राणा शूटिंग रेंज पौंधा प्रेमनगर देहरादून में दिनांक 17-08-2017 से 24-08-2017 तक आयोजित हुई 16वीं उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2017 में राज्य की विभिन्न शूटिंग क्लबों/स्कूलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस शूटिंग टीम द्वारा प्रथम स्थान अर्जित कर ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीत कर उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस शूटिंग टीम द्वारा 24 गोल्ड, 16 सिल्वर, 07 ब्रान्ज सहित कुल 47 मैडल जीते।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *