कांग्रेस ने आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गामल को दी श्रद्वालंजि!

कांग्रेस ने आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गामल को दी श्रद्वालंजि!

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस  कमेटी गोरखा प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आजाद हिन्द फौज के शहीद मेजर दुर्गामल जी के पुण्यतिथि अवसर पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्वालंजि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मा0 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि मैं उस महान बीर योद्वा को हृदय से नमन करता हु । उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि शहीद मेजर दुर्गामल जी जैसे महान शहीद का जन्म उत्तराखण्ड के डोईवाला में 1913 में एक गोरखा परिवार में हुआ था। 14 वर्ष की अल्प आयु में ही गांधी जी की डांड़ी यात्रा से प्रभावित होकर दुर्गामल जी के भीतर देश भक्ति का जज्बा उत्पन्न हुआ। 18 वर्ष की आयु में व भारतीय आजाद हिन्द फौज जिसका नेतृत्व स्व0 सुभाषचन्द्र बोस जी कर रहे थे उसमें शामिल हुए।

प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की आजादी में जो महत्वपूर्ण योगदान शहीद मेजर दुर्गामल जी का रहा है उसे देश सदैव याद करता रहेगा। जब-जब इतिहास में शहीद मेजर दुर्गामल जी नाम आता रहेगा तब-तब देशवासी अपने आप को गौरवानित महसूस करते रहेंगे। शहीद मेजर दुर्गामल की अद्म्य साहस और बीरता को देखकर सुभाषचन्द्र बोस भी दंग रहे गये थे उनकी बीरता और साहस को देखकर स्व0 बोस ने शहीद मेजर दुर्गामल को गुप्तचर विभाग का कप्तान बना दिया था। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि शहीद मेजर दुर्गामल सच्चे देश भक्त थे और उनका देश के प्रति अथाह प्रेम था। 

प्रीतम सिंह ने कहा कि शहीद दुर्गामल जी ने अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा माफीनामे के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए फांसी के फंदे को चुमना बेहतर समझा, इसी बात से शहीद दुर्गामल जी का देश भक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मात्र 32 वर्ष की अल्प आयु में ब्रिटिस शासकों द्वारा फांसी की सजा शहीद दुर्गामल जी को दी गई थी।  

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *